बागपत

धूमधाम के साथ मनाया गया ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल घिटोरा का वार्षिकोत्सव

एमएलसी श्रीचंद शर्मा, बागपत विधायक योगेश धामा सहित क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने की कार्यक्रम में शिरकत

बागपत (उत्तर प्रदेश) जनपद बागपत के घिटोरा गांव में स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में शैक्षिक, राजनैतिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी क्षेत्र की अनेकों जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में एमएलसी श्रीचंद शर्मा व बागपत विधायक योगेश धामा ने मुख्य अतिथि व दुधेश्वरनाथ मंदिर गाजियाबाद के महंत श्री रामेश्वरानन्द गिरी जी महाराज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। स्कूल की प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मिष्टी ने 98.62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। स्कूल प्रबन्धन समिति द्वारा मिष्टी को विशेष सम्मान से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में चयनित गॉंव के 13 युवक-युवतियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुन्दर गीत, नृत्य व नाटिकाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर एमएलसी श्रीचंद शर्मा, बागपत विधायक योगेश धामा सहित समस्त वक्ताओं ने स्कूल के अनुशासन, अच्छे संस्कार, बेहतरीन शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए स्कूल के अध्यक्ष, मैनेजर व स्टॉफ की जमकर प्रशंसा की और कम अंक लाने वाले बच्चों को और अधिक मेहनत कर अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल के डायरेक्टर व मैनेजर आरके भारद्वाज व स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश सिंघल ने कार्यक्रम में आये अतिथियों को फूलमाला व पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में आने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल मवीकलां के प्रबन्धक ब्रिजेश शर्मा, सचिन, पीतम सिंह, करतार नेताजी, नवीन चौधरी, बलीचन्द, विरेन्द्र यादव गौना, अन्तर्राष्ट्रीय अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जोनी शर्मा लहचौड़ा सहित स्कूल के समस्त विद्यार्थी, स्टॉफ, अभिभावकगण व समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!