सात दिवसीय शिविर समापन पर विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण विषय पर गांव में निकाली रैली
दनकौर:अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर, गौतमबुद्धनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सिलारपुर गाँव में सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हुआ।
शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह , कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रह्मपाल कसाना , नरेन्द्र मुख्य वक्ता धर्मपाल प्रधान , विशिष्ट अतिथि हुकुम सिंह कार्यक्रम अधिकारी अरविंद सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह , चार्य राजकुमार , सौरभ , यशवीर ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन करके किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक , ब्रह्मपाल कसाना, नरेन्द्र , धर्मपाल प्रधान , हुकुम सिंह का बेज लगा कर व माला पहना कर स्वागत किया l मां शारदे की वंदना के पश्चात विद्यालय की सभी स्वयंसेवकों को आज के मुख्य अतिथि दीपक कुमार ने अपने उद्बोधन में आज के विषय वृक्षारोपण के बारे में बताते हुए कहा वृक्षों से हमें ऑक्सीजन तथा शुद्ध वायु मिलती है वृक्षारोपण से प्रदूषण कम होता है पेड़ पौधों से हमें फूल और फल प्राप्त होते हैं और हुकुम सिंह जी ने अच्छी शिक्षा और स्वयं सेवकों को अच्छे संस्कार ग्रहण करने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि वृक्षारोपण अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए कहा इस विषय पर अनेक स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार सभी के समक्ष रखे। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने जलपान किया।
जलपान के उपरांत सभी विद्यार्थी ने आज के वृक्षारोपण विषय पर गांव में रैली निकाली। सभी स्वयं सेवकों जगह-जगह पर पोधे लगाये l मुख्य अतिथि दीपक चेयरमेन कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रह्मपाल कसाना ने इस अवसर पर मन्दिर के प्रांगण में पोधे लगाये l
ऐसे संदेश के साथ सभी स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर समाज को पेड़ पौधों को लगाने के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने भोजन किया एवं भोजन के पश्चात सभी ने अपने-अपने आज के अनुभव को साझा किया। वंदेमातरम के बाद सप्तम दिवसीय शिविर का समापन हुआ।