अपराध

बेटे की नौकरी मैटृो में लगवाने का झांसा देकर विधवा से ठगे बानवें हजार सात सौ रुपए 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुआ मामला दर्ज

बुलंदशहर;:एक विधवा महिला से एक जालसाज ने बेटे की नौकरी मैटृो में लगवाने के नाम पर बानवें हजार सात सौ रुपए ठग लिए। महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। आरोपी अभी फरार है।

कस्बा औरंगाबाद निवासी एक विधवा महिला से उसके बेटे की नौकरी मैटृो नोएडा में लगवाने का झांसा देकर बानवें हजार सात सौ रुपए तथा बेटे की हाई स्कूल सनद की मूल प्रति ठग ली। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उक्त युवक ने इंटरव्यू में शामिल कराने की एवज में अतिरिक्त बीस हजार रुपए मांगे थे जिसकी एवज में उसने बेटे की हाई स्कूल सनद की मूल प्रति ले ली थी। पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने सौरभ तेवतिया पुत्र रविन्द्र सिंह हाल निवासी पवन विहार खोड़ा कालोनी खोड़ा टृांसहिंडन कमिश्नरेट गाजियाबाद के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। नामजद आरोपी फरार है।

रिपोर्टर राजेंद्रअगवाल

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!