बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया बलिदान दिवस व मां सरस्वती का जन्मोत्सव
दनकौर:विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध विद्यालय बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में
सर्वप्रथम संजय जी तथा धर्मवीर जी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पर्चन करके बलिदान दिवस तथा मां सरस्वती का जन्मोत्सव मनाया गया
इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति से प्रदीप गर्ग जी , ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे हवन में सभी अतिथियों ने व छात्र-छात्राओं ने सामग्री की आहुति दी साथ ही वीर हकीकत राय जी के बलिदान दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता धर्मवीर जी ने बताया की बालक वीर हकीकत राय ने किस प्रकार मुगलों के द्वारा किए गए अत्याचारों का सामना करते हुए अपने धर्म को नहीं छोड़ा और वीरगति को प्राप्त हुए प्रधानाचार्य जी ने भी उनके जीवन में आने वाली कठिनाइयों की चर्चा करते हुए उन्हें याद किया और सभी भैया बहनों से भी आग्रह किया की हर परिस्थिति में देश, धर्म पर यदि कोई संकट आता है तो बलिदान देते हुए उस संकट का सामना करना चाहिए
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी को बसंत पंचमी की व बलिदान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया इसके पश्चात सभी छात्र छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया,
इस कार्यक्रम में वी0 के0 सिंह जी, राजकुमार जी राकेश जी संजय जी , अरविंद जी भास्कर जी सनी जी पवन जी रोहित जी सौरभ जी, अंजू जी, रूबी जी, यशवीर जी कोमल जी कंचन जी हरिओम जी ओमकार जी गोपाल जी राजकुमार वर्मा जी राहुल जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ