भाकियू(लोकशक्ति) प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी जेवर से मुलाकात कर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण व जिला प्रशासन की बेरुखी से कराया अवगत

दनकौर:आज रविवार को चौधरी लखन सिंह मलिक की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के नेतृत्व में 68वें दिन भी धरना जारी रहा आज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का एक प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी जेवर से भी मुलाकात की तथा उनको यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण व जिला प्रशासन की बेरुखी से अवगत कराया और किसानों की जो वाजिब मांग हैं उन पर चर्चा हुई एसीपी जेवर ने आश्वासन दिया कि आपकी सभी बातों को ऊपर अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। हमने भी बताया कि दो माह से अधिक हो गया भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना शांति पूर्वक चल रहा है लेकिन अगर शासन प्रशासन की बेरुखी इसी तरह चलती रही तो एक दिन सब्र टूट जाएगा।आज के धरने जय शर्मा, उदयभान मलिक, प्रमोद सोनी सिब्बू मुखिया, धर्म सिंह, बबली टिंकू, जयचंद, धर्मवीर, मनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।