भाकियू ने 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत की तैयारी को लेकर की समीक्षा मीटिंग

दनकौर:आज भाकियू की 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत की तैयारी को लेकर समीक्षा मीटिंग कैंप कार्यालय श्री तिरुपति ईट उद्योग दनकौर में हुई मीटिंग की अध्यक्षता राजाराम एवं संचालन अनित कसाना ने किया पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा आने वाली 30 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने यमुना एक्सप्रेस के नीचे होगी जिसमें गांव-गांव जन जागरण अभियान चल रहा है जिसको ओर तेजी से चलाने एवं गांव-गांव जन जागरण करने के लिए अलग-अलग जिम्मेदार किसानो की टोली बनाई गई और सभी गांव गांव जाकर किसानों के 10 परसेंट प्लॉट, आबादी, निस्तारण, नये भूमि अधिग्रहण बिल लागू करने, गौतम बुध नगर का सर्किल रेट बढ़ाने की शासन प्रशासन एवं प्राधिकरण से मांग करेंगे जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक किसान धरना पर रहेंगे,
जिला अध्यक्ष रॉबिन नागर एवं जिला मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया पिछले काफी समय से गौतम बुद्ध नगर का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया है जिस पर पहले भी कई वार्ता हुई और अधिकारी ने आश्वासन दिया लेकिन सरकार और प्रशासन किसानो की जमीन को आने-पोनै रेट में खरीद कर बिल्डरों एवं संस्थाओं को बहुत महंगे रेट में बेच रहे हैं और किसानों को लूट रहे हैं गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराये जा रहे स्मार्ट विलेज के नाम पर सिर्फ बहकाया जा रहा है अनित कसाना ने बताया प्राधिकरण ने बिल्डर को जमीन देकर गांव के रास्ते तक बंद कर दिए हैं जो गांव के पुराने रास्ते हैं अगर प्राधिकरण बिल्डर को फायदा ही करना चाहती है तो उनकी जगह पर पहले नए रास्ते बनाई और स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सुविधाएं रोड पर दे जिससे किसानों को आने जाने में फायदा हो,
इस मौके पर राजे प्रधान अजीत अधाना सुरेंद्र नागर अनुज सिंह इंद्रजीत अजय पाल लाला यादव मास्टर चाहत राम नागर परविंदर मावी धर्मपाल सिंह स्वामी गुलाब चौधरी सुभाष वर्मा भिखारी प्रधान राजकुमार चिराग बैसला योगी नंबरदार कपिल तवर ललित मास्टर अनिल कपिल गौतम देवी राम प्रधान रणवीर सिंह अशोक ताराचंद लाला चौधरी हनीफ खान साजिद खान रफी ठेकेदार विजेंद्र सिंह योगेश शर्मा बेगराज प्रधान प्रदीप नागर साजिद रफीक चंद्रपाल सिंह ठाकुर राजकुमार अतुल चौहान राजू चौहान शमशाद सैफी वीरपाल धनीराम मास्टर सुबे राम मास्टर रजनीकांत अग्रवाल भगत सिंह प्रधान अमित जैलदार गजेंद्र श्याम सिंह महेश खटाना योगेश भाटी सोनू भाटी पम्मी भाटी रविंद्र सिंह अरबाज खान इंद्रजीत कसाना कैलाश प्रेमपाल पवन नागर पीतम सिंह नीरज कुमार जोगिंदर तुगलपुर अजीत गैराठी ईदरीश चेची अविनाश तवर सहित सैकड़ो किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे