बुलन्दशहर
गोगा नवमी पर जाहरवीर मंदिर परिसर में हुआ भंडारे का आयोजन

औरंगाबाद (बुलंदशहर )गोगा नवमी के अवसर पर बाबा जाहरवीर मंदिर सेवा समिति के सौजन्य से जहांगीराबाद रोड स्थित पथवारी मंदिर में रविवार को बाबा जाहरवीर का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। सैकड़ों लोगों ने पंक्ति बद्ध बैठकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य यजमान संजय सिंघल गौरव सिंघल ने सपत्नीक हवन कर पूजा अर्चना करने के साथ किया।
सैंकड़ों श्रृद्धालुओं ने पंगतों में बैठ कर बाबा का प्रसाद पूरी सब्जी हलवा के रूप में ग्रहण किया।
व्यवस्थाओं में कमल सिंह अरुण कश्यप महेंद्र लोधी सौरभ गांधी विट्टू सैनी मनीष सिंघल रमेश लोधी संजीव लोहिया अमन लोधी आदि ने सहयोग किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल