ग्रेटर नोएडा

राम-ईश संस्थान में कौशल, नवाचार और करियर निर्माण पर केंद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला का हुआ सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा:राम-ईश इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एंड टेक्निकल एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा ने नवंबर 2025 में फार्मेसी छात्रों की तकनीकी, संचार तथा रोजगार कौशल को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न पेशेवर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया।
19-21 नवंबर को “आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इन फार्मा” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मेक इंटर्न नेशनल जोनल चैंपियनशिप तथा ई सेल आईआईटी, हैदराबाद के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 28 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से पाँच छात्र—मोहित कुमार, सचिन कुमार, प्रियंका भारद्वाज, अमित कुमार और अनुज शर्मा—आईआईटी दिल्ली में आयोजित होने वाले अगले चरण के लिए चयनित हुए।
11, 12 और 18 नवंबर को आयोजित कम्युनिकेशन एंड करियर डेवलपमेंट वर्कशॉप के दौरान छात्रों को औपचारिक संचार, रिज़्यूमे निर्माण, इंटरव्यू कौशल तथा मॉक इंटरव्यू के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
संस्थान ने 6–21 नवंबर के बीच इनफ़ोसिस फॉउंडेशन और सेन्टम फॉउंडेशन के सहयोग से “स्किल अप एंपावरिंग द नेक्स्ट जेनरेशन” शीर्षक से 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया। इस कार्यक्रम से कुल 133 छात्रों ने प्रमाणपत्र प्राप्त किया। इनमें से खुशबू भारती, शुभम मौर्य और विपुल गुप्ता को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आउटपरफॉर्मर घोषित किया गया।
चेयरमैन डॉ. आर. सी. शर्मा, प्रबंध निदेशक सुश्री प्रतिभा शर्मा और प्राचार्य डॉ. पल्लवी लव्हाले ने सभी विद्यार्थियों की उत्कृष्ट भागीदारी और प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की और बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!