बुलन्दशहर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचालन व किया शस्त्र पूजन 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचालन कार्यक्रम का आयोजन किया।गण वेश धारी आर एस एस कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन के उपरांत कस्बे के विभिन्न मार्गों पर पथ संचालन किया।

रविवार सुबह कमल प्लेस पर कार्यकर्ताओं ने विजय दशमी पर्व के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। प्रांतीय संगठन मंत्री सुनील कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। बौद्धिक प्रमुख हरिशंकर, प्रांत संगठन मंत्री किसान संघ हरिशंकर तथा खंड संघ संचालक शंकर सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आर एस एस ने अपनी स्थापना के सौ वर्ष सफलता पूर्वक पूरे कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।नव वर्ष के दिन संघ के प्रथम सरसंघचालक डॉ हेडगेवार का जन्म हुआ था।आज के दिन ही संघ का स्थापना दिवस मनाया जाता है। उन्होने कहा कि सृष्टि की रचना भी ब्रृह्मा जी ने आज के दिन ही की थी । सुनील जी ने कहा कि कितना बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण है कि हम देवों की संतान होने के बाबजूद हम असुरों के गुलाम बन गये। हमें जाति पांत का भेद भुलाकर एक जुट होकर संगठित होना होगा तभी देश समाज का कल्याण संभव है। वक्ताओं ने संगठन में ही शक्ति है का मूल मंत्र दिया।

पथ संचालन विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः कमल प्लेस पहुंच कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी दीपक अग्रवाल दीनू हरीश लोधी डॉ राजेश गोयल अभिषेक शर्मा गिरीश लोधी नरेश तायल ऋषि पाल भडाना नवनीत गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता विष्णु शर्मा मोहक बंसल गौरव मनोज गुप्ता बालक राम शर्मा नितिन सिंघल मोहित गुर्जर तरसेम गुर्जर पप्पी गूर्जर जतिन ठाकुर कृष्ण भारद्वाज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन रमेश चंद्र पांडेय प्रवक्ता ने किया,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!