सरस्वती शिशु मन्दिर जू, हा स्कूल में महान वैज्ञानिक जगदीश चंद बशु की जयंती कार्यक्रम मनाया
दनकौर:आज सरस्वती शिशु मन्दिर जू, हा स्कूल महापडा दनकौर मे विज्ञान के महान वैज्ञानिक जगदीश चंद बशु की जयंती कार्यक्रम वंदना सत्र में मनाया गया, प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा की अध्यक्षता में भैया बहनों ने मति नीतू सिंह के सफल मार्ग दर्शन में सर जगदीश चंद बशु के बारे में विचार व्यक्त किये बहुत बहुत अच्छे प्रयोग किये विज्ञान प्रमुख आचार्य नरेन्द्र कुमार शर्मा ने प्रयोगों का विश्लेषण किया इस अवसर पर मति विनीता कु भावना कु सपना भी रहीं सयोंजक नरेन्द्र ने सर जगदीश चंद बशु का जीवन परिचय सुनाया तथा जीवन मे विज्ञान का उपयोग महत्व बताया विज्ञान कार्यक्रम में छात्रों मे भविस्य कनिष्का इंद्रा चारु विपंशु ललित काजल दीपिका अर्जुन आदित्य डोली मोनिका राखी नीशु दीक्षा विहान्न ने विचार व्यक्त किये विज्ञान के प्रयोग वायु में भार होता है का प्रयोग बहिन एशोईका ने वायु स्थान घेरती है का प्रयोग आशीष डोली कनिष्का मोनिका ने किया घुलनशील अघुलनशील का प्रयोग तन्नु सचिन मोनिका ने किया ज्वाला मुखी विस्फोट का प्रयोग माणिक भैया ने किया आज यह सब प्रयोग प्रतियोगिता के लिए भी रहेगा प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने सभी छात्रों को बताया कि रोज कुछ नया करना सीखना चाहिए भारत को विश्व गुरु बनाना है तो इतना ऊँचा उठो कि जितना उठा गगन है- छू लो आकाश को ___बढे चलो- बढे चलो__ हमजग को राह दिखाएंगे– भारत माता की जय