अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर चेयरमैन सलमा ने छात्राओं को किया सम्मानित
राजकीय कन्या इंटर कालेज में हुआ आयोजन
औरंगाबाद (बुलंदशहर) अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में नगर पंचायत के सौजन्य से राजकीय कन्या इंटर कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन सलमा अब्दुल्ला ने कहा कि छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई कर अपने माता-पिता के सपने साकार करने चाहिए। आज का युग समानता का है। नारी शक्ति प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के नये आयाम स्थापित कर रही है। भारत की बेटियां विदेश में भी देश का नाम रोशन कर रही हैं इंजिनियरिंग का क्षेत्र हो या चिकित्सा विज्ञान राजनीति शिक्षा खेल हर क्षेत्र में नारियां सफलता की नयी गाथा लिख रहीं हैं।
अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने स्वच्छ पाठशाला दो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इस अवसर पर छात्राओं तथा स्वच्छ साथी क्लब के सदस्यों को पंचायत अध्यक्षा सलमा अब्दुल्ला ने मैडल पहना कर सम्मानित किया।
कन्या इंटर कालेज की छात्राओं गरिमा,सिमरन, खुशी ,हिना,तनु, अल्फिया,गौरी,लकी, जाह्नवी चावला,अलिशा, शिवानी ,रुशदा,पायल,हूमैरा आदि ने शानदार कलाकृति बना कर स्वच्छ भारत स्वच्छ समाज का सबल संदेश दिया। छात्राओं की कला प्रतिभा को सभी ने मुक्तकंठ से सराहा। उत्कृष्ट छात्राओं को चेयरपर्सन सलमा अब्दुल्ला ने मेडल प्रदान किए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र राय, पूर्व वाइस चेयरमैन अब्दुल्ला कुरैशी सभासद सतीश लोधी गौरव लोधी शहाजुद्दीन मेवाती नरेश तायल नेमपाल शकील नत्थी महेंद्र ओमदत्त सुखपाल शर्मा सादाब रिंकू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल