औरंगाबाद( बुलंदशहर ) आर के पब्लिक स्कूल में सोमवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्री नर्सरी एवं नर्सरी कक्षाओं के नन्हे मुन्नों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक शाहिद अली ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की गई है। बच्चों को बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।
प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने बच्चों को बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने से मनोबल में वृद्धि होती है और मानसिक विकास होता है।
प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न मनोहारी रुप धारण किए। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे बच्चे विभिन्न रुपों में मन मोहते रहे।
निर्णायक मंडल ने तान्या को प्रथम विजेता घोषित किया।जैनब द्वितीय स्थान पर तथा उर्मिश तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता का संचालन सहायक अध्यापिका मीनाक्षी सक्सेना तथा रेखा ने संयुक्त रूप से किया। प्रबंधक व प्रधानाचार्या ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल