शैक्षिक दौरे पर बच्चों ने की म्यूजियम आफ इल्यूजंस की सैर
एन पी एस पब्लिक स्कूल के बच्चे गये दिल्ली

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) एन पी एस पब्लिक स्कूल के बच्चों को बुधवार को शैक्षिक भृमण पर देश की राजधानी दिल्ली स्थित म्यूजियम आफ इल्यूजंस ले जाया गया जहां बच्चों को विज्ञान और कला के रोचक पहलूओं से रुबरु कराया गया। म्यूज़ियम में बच्चों ने हाल आफ मिरर्स, एंटी ग्रेविटी रुम, और वर्चुअल इल्यूजन जैसी दिलचस्प प्रदर्शनीयों को देख कर भरपूर लुत्फ उठाया। बच्चों ने मनोरंजन के साथ साथ विज्ञान और मनोविज्ञान की बारीकियों को अपने शिक्षकों से समझा और अपनी बाल सुलभ शंकाओं का समाधान किया। विषय विशेषज्ञ एवं म्यूजियम के मार्गदर्शकों ने प्रदर्शनियों के पीछे छिपे वैज्ञानिक तथ्यों और सिद्धांतों को विस्तार से बच्चों को बताया। बच्चों को जादुई दुनिया देखने का आभास होता नजर आया। बच्चों ने इस दौरे पर भ्रम और विज्ञान के अनोखे संगम को अनोखे अंदाज में निहारते हुए भरपूर आनंद उठाया।
प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि ऐसे भृमण कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता, सृजनशीलता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने का काम करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षिक दौरे आयोजित किये जाने की बात कही।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल