ग्रेटर नोएडा

भारत शिक्षा एक्सपो का समापन सत्र

भारत के प्रमुख शैक्षिक आयोजन का उत्सवपूर्ण समापन

ग्रेटर नोएडा: भारत शिक्षा एक्सपो 2025, जो कि इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के सहयोग से आयोजित किया गया था, आज नॉलेज पार्क-II, ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय कार्यक्रम के सफल समापन के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान 1 लाख से अधिक पंजीकृत आगंतुकों — छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और उद्योग विशेषज्ञों — ने भाग लिया।

समापन सत्र की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. एच. चतुर्वेदी, निदेशक जनरल, आईआईएलएम विश्वविद्यालय (मुख्य अतिथि) तथा प्रो. दिनेश शर्मा, सदस्य सचिव, यूपी-एसएलक्यूएसी एवं नोडल, भारत शिक्षा एक्सपो 2025, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार; प्रो. (डॉ.) अवधेश कुमार, प्रो-वाइस चांसलर, गलगोटियास विश्वविद्यालय; महिप सिंह, हेड-इनnovation हब यूपी, ए.के.टी.यू. और अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के प्रमुख संस्थान — गलगोटियास विश्वविद्यालय, जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जीएलए विश्वविद्यालय, शारदा विश्वविद्यालय, जेएसएस विश्वविद्यालय, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, काइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, जीएनआईओटी, आईईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ईशान एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन, टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान, भारतीय पैकेजिंग संस्थान, दिल्ली टेक्निकल कैंपस; साथ ही आईआईटी कानपुर एवं आईआईटी मद्रास; डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और इंटेग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ; भारतीय विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणे; और माइंड पावर यूनिवर्सिटी, भीमताल (उत्तराखंड) शामिल रहे।

तीन अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय — ग्रिगोल रोबाकिद्ज़े यूनिवर्सिटी (जॉर्जिया), कर्स्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (रूस), और व्हिटवर्थ यूनिवर्सिटी (यूएसए) — ने भी अपने पाठ्यक्रमों का प्रदर्शन किया।

फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (भारत सरकार) के समर्पित स्टॉल्स ने छात्रों को अतिरिक्त आकर्षण प्रदान किया।

दूसरे संस्करण में उच्च शिक्षा, कौशल शिक्षा, स्टार्टअप्स, स्टडी अब्रॉड, एजु-प्रोडक्ट्स, ऋण एवं छात्रवृत्ति श्रेणियों से 100 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया।

समापन सत्र में डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि आने वाला दशक भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी होगा। उन्होंने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो जैसे मंच शीर्ष विश्वविद्यालयों, स्टार्टअप्स, शिक्षकों और छात्रों को एक छत के नीचे लाकर भविष्य के लिए मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं। उन्होंने उल्लेख किया, “इस वर्ष उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिसमें ए.के.टी.यू. द्वारा प्रस्तुत 15 स्टार्टअप्स और अग्रणी भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय शामिल रहे — जो शिक्षा के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाते हैं।”

डॉ. चतुर्वेदी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उच्च शिक्षा का एक आदर्श केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा, “इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करता है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों, सम्मेलनों और शैक्षिक मंचों का आयोजन कर हमारे शैक्षणिक परिदृश्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है।”

भारत शिक्षा एक्सपो को उन्होंने “शिक्षा का महाकुंभ” कहते हुए आयोजकों, प्रदर्शकों और पुरस्कार विजेताओं को उनके समर्पण और दूरदर्शिता के लिए बधाई दी। उन्होंने क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं और प्रदर्शकों को पुरस्कार वितरित किए।

समापन दिन की प्रमुख गतिविधियों में क्रीएथॉन और क्विज अवार्ड समारोह शामिल रहे, जहां डॉ. चतुर्वेदी ने व्यक्तिगत रूप से विजेताओं को सम्मानित किया। तीसरे दिन के क्विज के फाइनल राउंड में सात टीमों — भारत राम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, प्रज्ञान स्कूल, रायन इंटरनेशनल स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल, केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल और कोठारी इंटरनेशनल स्कूल — ने शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा की। अंततः, रायन इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान, बाल भारती पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान और कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

नि:शुल्क शिक्षा और करियर परामर्श सुविधाओं का लाभ 600 से अधिक छात्रों ने उठाया, जबकि क्रीएथॉन (आइडियाथॉन, हैकाथॉन, स्टार्टाथॉन, कोडथॉन), रोबो रेस और रोबो सॉकर, ड्रोन शो, आईटी डेमोंस्ट्रेशन, और प्रकृति व रोबोटिक्स पर इंटरैक्टिव कार्यशालाओं में लगभग 3,000 छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की।

इसके अलावा, टी-सीरीज़ स्टेज वर्क्स अकादमी के सहयोग से आयोजित गायन प्रतियोगिता में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। अनुभव आधारित शिक्षा, नवाचार प्रदर्शन और विशेषज्ञ मार्गदर्शन के माध्यम से, भारत शिक्षा एक्सपो 2025 ने भारत के भविष्य के शैक्षिक परिदृश्य को आकार देने में अपनी भूमिका को फिर से सिद्ध किया।

डॉ. राकेश कुमार, चेयरमैन, इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के दूरदर्शी नेतृत्व ने ग्रेटर नोएडा को एक उभरते हुए शिक्षा और ज्ञान केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों का प्रभाव भारत शिक्षा एक्सपो 2025 के समापन समारोह के दौरान स्पष्ट रूप से देखने को मिला, जिसने ग्रेटर नोएडा को अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा को और मजबूत किया।

सहयोग, नवाचार और भविष्य के लिए तैयार शिक्षा प्रणाली की भावना इस आयोजन के साथ सशक्त बनी रही, जो अब 23 से 25 अप्रैल, 2026 को होने वाले तीसरे संस्करण की तैयारी की ओर बढ़ रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!