नगर पंचायत की काली करतूतों की शिकायत मुख्यमंत्री से
नगरपंचायत सभासदों ने लगाया सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे खुद कराने का सनसनीखेज आरोप और अब पोखर की जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा है भराव

औरंगाबाद( बुलंदशहर )नगर पंचायत औरंगाबाद में करोड़ों अरबों रुपए की सरकारी जमीनों पर नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं की मिली भगत से ही अवैध कब्जे किये जाने की शिकायत मुख्यमंत्री सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को भेजी गई है। नगर पंचायत के सभासदों ने सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे रुकवाने और दोषी अधिकारी कर्मचारियों व सर्वेसर्वाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जब बाड़ ही खेत को खाने लगे तो खेत की रक्षा कौन करेगा कि तर्ज पर नगर पंचायत औरंगाबाद में सरकारी जमीनों पर दबंग असरदार लोग करोड़ों अरबों रुपए की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे धड़ल्ले से कर रहे हैं। नगर पंचायत के सभासदों वार्ड सात के महेश लोधी, वार्ड ग्यारह के इखलाख कुरैशी तथा वार्ड एक के महेंद्र दिवाकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है कि दबंग भूमाफियाओं द्वारा नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं की मिली भगत से करोड़ों अरबों रुपए की सरकारी बेशकीमती जमीनों पर अवैध कब्जे करके सरकारी राजस्व को भारी हानि पहुंचाई जा रही है। गाटा संख्या 211,533,1394, 1532,1758,17 79 जो कि सरकारी अभिलेखों में नगर पंचायत की भूमि के रूप में दर्ज है लेकिन पूर्व की भांति नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की मिली भगत से लगातार भूमाफिया निरंतर अवैध कब्जा करते चले जा रहे हैं ।
सभासदों ने मुख्यमंत्री से भूमाफियाओं के साथ साथ उनके संरक्षण दाता नगरपंचायत के आकाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटवाने की मांग की है।
सभासदों ने बताया कि इस समय बडी पोखर में दबंग भूमाफियाओं द्वारा रात्रि दो तीन बजे से भराव कराया जा रहा है। जिसे देखने रोकने अथवा सुनने वाला कोई नहीं है।
सभासदों ने शिकायती पत्र की प्रतियां जिलाधिकारी बुलंदशहर,ए डी एम प्रशासन तथा एस डी एम सदर को भी प्रेषित की हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल