श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज में हुआ कम्प्यूटर आधारित क्विज काॅम्पिटिशन

दनकौर:आज दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज, के बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 विभाग में महाविद्यालय सचिव रजनीकान्त अग्रवाल, प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स एवं उप-प्राचार्या डाॅ0 रश्मि गुप्ता के दिशा-निर्देशन में कम्प्यूटर आधारित एक विशेष क्विज काॅम्पिटिशन का आयोजन हुआ। जिसमें बी0बी0ए0-बी0सी0ए0 के विद्यार्थियों से कम्प्यूटर से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गये।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी0सी0ए0 प्रथम वर्ष के छात्र नितिश कुमार, द्वितीय स्थान बी0बी0ए0 द्वितीय वर्ष के छात्र रितिक नागर एवं अनस मलिक को संयुक्त रूप से तथा तृतीय स्थान बी0बी0ए0 प्रथम वर्ष के छात्र संदीप कुमार को मिला। इस अवसर पर बी0बी0ए0-बी0सी0ए0 विभागाध्यक्षा श्रीमती शशि नागर, अन्य प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं में श्री चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, अखिल कुमार, कु0 रूचि शर्मा उपस्थित रहें।