गोरक्षा इकाई के कार्यकर्ताओं ने मनाया शिवसेना का 58 वां स्थापना दिवस
दनकौर:आज शिवसेना के 58 वां स्थापना दिवस पर दनकोर कैंप कार्यालय पर शिवसेना(UTB) गौतम बुद्ध नगर की गोरक्षा इकाई के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया आशीष कुमार, बबली, और हरिओम को संगठन की सदस्यता दिलाई
इस मौके पर गोरक्षा प्रमुख त्रिलोक गुर्जर ने कहां की शिव सेना की स्थापना कमजोर मजदूर वर्ग की आवाज बनकर काम करने और देश विरोधी कार्य करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ही हुई थी आज भी समस्त शिव सैनिक देश विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं देश हित और समाज हितमें सदैव कार्य करते रहेंगे गौतम बुद्ध नगर में संगठन को मजबूती से कार्य करने के लिए गांव गांव अभियान चलाकर नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा।
इस मौके पर समरपाल , सलमान,श्रीकांत, श्रीपाल ,छोटू, चंद्रपाल ,विजय सिंह ,राम अवतार, धर्मेंद्र कुमार ,मिथिलेश ,सोनू, अनोखे आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे,