Blogदनकौर

सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में विभागीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

गाजियाबाद  विभाग के 6 विद्यालयों के 52 भैया बहिनों ने लिया भाग

दनकौर:विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित शिशु शिक्षा समिति के मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में विभागीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद  विभाग के 6 विद्यालयों के 52 भैया बहिनों ने भाग लिया शिशु शिक्षा समिति मेरठ प्रांत के प्रदेश निरीक्षक  मदन पाल सिंह जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया,

श्री मति वर्षा गुप्ता ने पुष्पर्चना किया जो कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भी रहीं श्री मति वर्षा गुप्ता ने भैया बहिनों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि मन से खेलो जीत आपकी होगी कार्यक्रम के अध्यक्षता  जय प्रकाश सिंह जी प्रधानाचार्य BDRD सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर ने की,

हरि प्रकाश शर्मा जी तथा प्रांतीय खेल प्रमुख श्री राम जी ने सभी खेलों की योजना रचना बताई बिहारी लाल इंटर कॉलेज के बड़े मैदान में प्रधानाचार्य  महकार सिंह जी ने फीता काटा और हरी झंड़ी दिखा कर खेलों की शुरुआत की पिलखुआ के प्रधानाचार्य  रामभूल जोशी, दादरी के प्रधानाचार्य  सुरेश चंद उद्घाटन सत्र में रहे गढ़ मुक्तेश्वर के प्रधानाचार्य  कृष्ण पाल सिंह जी जो विभाग के बाल वर्ग के संयोजक रहे श्री स्वर्ण सिंह जी खेल कूद प्रतियोगिता के निर्णायक रहे  ललित कुमार जी, आदेश जी, मनोज कुमार जी , विजेंद्र जी आदि भी शामिल हुए,

6 विद्यालय के भैया बहिनों ने भाग लिया विजयी होनेवाले भैया बहिनों को जिला प्रचारक  नेम पाल जी ने मेडल देकर पुरुस्कृत किया विभाग प्रमुख श्री संजीव कुमार राजपुत ने आभार व्यक्त किया श्री राम जी ने आगे की प्रतियोगिता की जानकारी दी जिला प्रचारक श्री नेमपाल जी ने अपना प्रेरणा दाई उद्वोधन सुनाया,

इस अवसर पर  राजेश कुमार जी प्रांतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख संघ , नरेंद्र कुमार शर्मा , ज्ञान प्रकाश जी ,श्रीमती विनीता जी, श्रीमती नीतू सिंह जी,  ललन कुमार श्रीमती ममता जी  समय वीर सिंह जी, खंड कार्यवाह भी रहे दनकौर प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों अधिकारियों को विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से स्मृति चिह्न दिलाकर धन्यवाद किया कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!