बुलन्दशहर
जुगसाना कंला चामुंडा माता मंदिर पर भंडारा, हवन-पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

जहांगीराबाद :क्षेत्र के गांव जुगसाना कंला स्थित चामुंडा माता मंदिर पर बुधवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हवन और पूजन के साथ हुई, जिसमें ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने विधि विधान से भाग लिया। हवन के बाद मां चामुंडा की आरती की गई और पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण छा गया।
भंडारे में आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए और उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही, हवन भी किया गया जिसमें गांव की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई भंडारे में ग्राम प्रधान अरुण ठेकेदार, भागम सिंह , कृष्ण कुमार, परमा ठेकेदार, राकेश सिंह, सत्येंद्र कुमार किसान यूनियन आदि उपस्थित रहे,
रिपोर्ट- जीतूू कुमार लोधी