बुलन्दशहर
एकादशी संकीर्तन में भक्ति गीतों पर भावविभोर होकर झूमे श्रद्धालु
चामुंडा मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष जवाहरलाल सैनी को कीर्तन कमेटी ने किया सम्मानित

औरंगाबाद (बुलंदशहर )एकादशी संकीर्तन में भक्ति गीतों पर भावविभोर होकर झूमे श्रद्धालु । चामुंडा मंदिर परिसर में एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित संकीर्तन कार्यक्रम में भक्ति गीतों का अजब समा बांधा गया । भक्ति गीतों पर भावविभोर होकर श्रृद्धालु जमकर थिरके।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सैनी को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए कीर्तन कमेटी संस्थापक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा ने पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। आरती और प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर चंद्र प्रकाश शर्मा कर्मवीर भड़ाना अजय प्रिस दीपक कमांडो अजय अरुण सुरेश आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल