भक्तों ने रिझाया अपने भोले बाबा को गायत्री सत्संग भवन मंदिर में हुआ संकीर्तन

औरंगाबाद( बुलंदशहर )गायत्री सत्संग भवन स्थित शिव मंदिर में आयोजित संकीर्तन कार्यक्रम में भोले के भक्तों ने अपने अराध्य महादेव को मधुर संगीत मय गीतों द्वारा खूब रिझाया। भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु भावविभोर होकर जम कर थिरके।
पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार को मौहल्ला जाटान स्थित गायत्री सत्संग भवन स्थित शिव मंदिर परिसर में श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ मंदिर के महंत पंडित लोकनाथ झा ने पूजा अर्चना करके किया। तत्पश्चात मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने गणेश वंदना गुरु वंदना सरस्वती वंदना कर भक्ति गीतों की श्रंखला आरंभ की। भोले बाबा की महिमा बखान करते हुए श्रद्धालु भावविभोर होकर जम कर थिरके। टीनू गर्ग, कशिश सिंघल,पवन सैनी सुरेश पंसारी राजीव गुप्ता संजीव गूर्जर नरेश सैनी विशाल वर्मा रमेश लोधी,चंद्र प्रकाश शर्मा, सोनू सैनी, आदि ने शानदार प्रस्तुति देते हुए हाजरी लगाई। आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय गोयल ने किया।
इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार अग्रवाल, कैलाश कुमार अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल संजय सिंघल पंकज अग्रवाल मयंक ठाकुर सुनील सिंह, अमन गिरी, अर्जुन सर्राफ शिवम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल