दनकौर

डायट दनकौर में हुआ जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन

जीवन गणित पर ही आधारित होता है गणित जीवन के प्रत्येक पहलू में प्रदर्शित होता है -उप शिक्षा निदेशक श्री राज सिंह यादव

दनकौर: आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) दनकौर गौतम बुध नगर में जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। एससीईआरटी के दिशानिर्देशन में इस प्रदर्शनी का आयोजन प्रथम बार परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों हेतु किया गया। गणित पर आधारित विभिन्न प्रकार के मॉडल, टी एल एम, एक्टिव मॉडल का प्रदर्शन पूर्ण मनोयोग से किया गया। 

प्रदर्शनी में परिषदीय विद्यालयों के 30 शिक्षक तथा माध्यमिक विद्यालयों के 6 शिक्षकों ने प्रतिभा किया साथ ही गणितीय ओलंपियाड में 36 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभा किया गया। उप शिक्षा निदेशक श्री राज सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा जीवन गणित पर ही आधारित होता है गणित जीवन के प्रत्येक पहलू में प्रदर्शित होता है। हमारे व्यवहारिक ज्ञान को, तार्किक शक्ति को और निर्णय लेने की शक्ति को गणित ही संवर्धित करता है। गणित के बिना जीवन अपूर्ण सा लगता है। छात्रों को गणित की संक्रियाओं, गणित के विभिन्न कैलकुलेशन तथा गणित के व्यावहारिक ज्ञान को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उपप्राचार्य अर्चना गुप्ता द्वारा गणित ओलंपियाड एवं प्रदर्शनी की उपयोगिता तथा छात्र हित में इसका बेहतर प्रयोग, छात्र केंद्रित गणितीय अवधारणाओं का प्रयोग तथा गणित के व्यावहारिक कौशलों पर विशेष बल दिया गया,

कार्यक्रम का संयोजन, नोडल संदीप कुमार प्रवक्ता रसायन विज्ञान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन भूपेन्द्र सिंह प्रवक्ता अंग्रेजी द्वारा किया गया। सभी टीएलएम, मॉडल का मूल्यांकन निर्णायक प्रोफेसर उमेश कुमार आईआईएमटी कॉलेज, प्रोफेसर गरिमा आईआईएमटी कॉलेज तथा रुचि शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज द्वारा किया गया।

गणित ओलंपियाड में 40 में से 36 बच्चों ने प्रतिभा किया तथा उसमें से टॉप फाइव बच्चों को सेलेक्ट किया गया।

रिद्धि, उच्च प्राथमिक विद्यालय तुगलपुर ने प्रथम स्थान , प्रज्वल, कंपोजिट विद्यालय बसंतपुर ने द्वितीय स्थान, रिया, सबोता मुस्तफाबाद ने तृतीय स्थान,दीपांशु, बूढ़ा सलारपुर ने चतुर्थ स्थान तथा नेहा, कंपोजिट विद्यालय छलेरा ने पंचम स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत मॉडल में प्रथम स्थान समीक्षा सिंह कंपोजिट विद्यालय घोड़ी बछेड़ा द्वितीय स्थान शिवकुमार पब्लिक इंटर कॉलेज रबुपुरा तथा तृतीय स्थान मोहिनी गुप्ता राजकीय विद्यालय सलेमपुर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में धनराज सिंह रीना भारतीय रेनू राइटस, दीक्षा, सुमिता, एआरपी अर्चना, अशोक कुमार एसआरजी, नीता, नियाज़ वारिश, वेद प्रकाश मौर्य, गीता,आयुष, अनुराग आदि उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सहायक शिक्षा निदेशक अर्चना गुप्ता द्वारा ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!