बुलन्दशहर

जिलाधिकारी ने किया नंगलाकरन गौ शाला का दौरा, गोबर से बर्मी कंपोस्ट खाद बनाने और आय अर्जित करने के भी निर्देश

व्यवस्था से संतुष्ट साफ सफाई रखने के निर्देश

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह से मंगलवार को ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम नंगलाकरन स्थित अस्थाई गौशाला का दौरा किया। जिलाधिकारी ने गौवंशों के लिए चारे आदि का मौका मुआयना किया। गौशाला में 87 गौ वंश संरक्षित पाये गये। सभी चारों केयरटेकर विजेंद्र विनोद संजीव और राकेश कुमार मौजूद रहे ‌।

प्रधान पति मुकेश कुमार गौतम दौरे के समय मौजूद रहे। गौशाला में भूसा हरा चारा पानी की हौदी दुरुस्त मिली। गौशाला में कच्ची भूमि पर बरसात में जलभराव से निजात पाने के लिए इसको मिट्टी भराव कराने और पक्का कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने गोबर से बर्मी कंपोस्ट खाद बनाने और उससे होने वाली आय को गौवंश संरक्षण पर खर्च किए जाने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!