ग्रेटर नोएडा

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने बजट को बताया निराशाजनक

ग्रेटर नोएडा:आज का भी बजट से पूर्व की भांति किसान मजदूर को निराशा ही हाथ लगी है किसानों आय दोगुनी करने जैसा कोई वजट नहीं है। न तो आवारा पशु जो 40℅फसल को नष्ट कर देते हैं कोई प्रावधान नहीं किसानों की फसलों के वाजिब दाम कैसे मिले तथा खेती की लागत मूल्य कैसे कम हो और खाद तथा पानी समय पर उपलब्ध कैसे कराया जाए या फ्री बोरिंग जैसी व्यवस्था या ट्यूवैल कनेक्शन आदि की व्यवस्था। गाँव देहात में शिक्षा तथा चिकित्सा में कैसे सुधार हो। तथा फसलों पर छिडकाव की नकली दवाईयों पर कैसे रोक लगे इन सबके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!