ग्रेटर नोएडा
केंद्र सरकार के बैसाखी बजट में किसानों को मिला धोखा-कृष्ण नागर
ग्रेटर नोएडा:आज केंद्र सरकार ने अपना बजट पेश किया है जिसमें किसान नौजवान गरीब मज़दूरों के लिए कुछ नहीं है किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा की केंद्र सरकार जो बैसाखी से चल रही है और उसको बचाने के लिए सरकार ने आँध्र प्रदेश व बिहार पर फ़ोकस किया है बाक़ी सभी वर्गों को निराश करने का काम किया है एमसपी एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट एवं कर्ज़ मुक्ति की बाट जोह रहे किसानों को धोखा मिला है महिला सुरक्षा पर कोई नीति नहीं बनाई है किसानो के बच्चों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं बढती महंगाई पर कोई राहत नहीं दी गई यह बजट ऊँट के मुँह में ज़ीरा हैं इस बजट से सभी वर्गों में निराशा है ,