बागपत

सेंट एंजेल्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व

बागपत: सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में दीपों का त्योहार दीपावली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगोली मेकिंग, दीप सज्जा एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया एवं अपनी प्रतिभा एवं रचनात्मक कलाकृतियों द्वारा सभी को मंत्र- मुग्ध कर दिया। रंगोली मेकिंग, दीप सज्जा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युग, यश, माही, काव्या, निशांत, आरव, तनिष, रियांश, विनायक, विराज, रिद्धि रूद्रा, आन्या, अरनव, एंजेल, अविका, वर्णिका, आराध्या, पाखी, अफीफा, हार्दिक, दक्ष, आयुष, कार्तिक, ऋषभ, दिव्यांशी, अदिति, वाणी, तनिष्का, माहिरा, कनक, नंदिनी, अजका, आराध्या, नैंसी, अक्षित, अवनी, कुणाल, अनुभव, केशव, विराट, तेजांश, भव्य, इवा, गार्गी, जोया, विनायक, आयुष, आशी, अनाया, आव्या, शिविका, मिष्टी, लक्ष्मण, अनुराग, अर्श, प्रीत, कृतिका, पूर्वीका, विरोनिका आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्हें मिठाइयां एवं गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुमन, नैना, गुंजन, निधि, ज्योति, खुशी, वैशाली, कनिका, कशिश, प्रियंका, ऋतु , आयशा, शालू, अंकिता , उमा, शिवानी, मधु, अंजू, बबलेश, प्रदीप, इमरान, सचिन, सुमित, राजीव, दीपक, कृष्णा, आदित्य आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टर विवेक जैन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!