
औरंगाबाद (बुलंदशहर)भारत विकास परिषद गौरव शाखा के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ अध्यक्ष अनिल कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि चिकित्सक और चार्टर्ड एकाउंटेंट समाज के महत्वपूर्ण अभिन्न अंग हैं। मानव सेवा और समाज सेवा का ध्येय रखकर उन्हें अपना दायित्व निभाना चाहिए। इस अवसर पर शाखा के चिकित्सक सदस्यों डॉ राहुल भारद्वाज डॉ दीपाली भारद्वाज डॉ विवेक अग्रवाल डॉ अजय खन्ना डॉ सरिता तेवतिया डॉ पाराशर मांगलिक को पुरस्कृत किया गया।
साथ ही सी ए सदस्य पीयूष गर्ग मनीष मांगलिक शुभांकर मांगलिक स्पर्श गोयल आदि को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक दुष्यंत मांगलिक एवं पारस खन्ना रहे। अनिल कुमार अध्यक्ष, विजय गर्ग सचिव,सजल गर्ग रेनू गर्ग डी के गुप्ता राकेश मित्तल अजय गर्ग आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल