बेस्ट सोशल अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित आगरा में फिल्माई “एक कहानी स्त्री की” शॉर्ट फिल्म
आगरा : शहर में 17 नवंबर को पूर्व शूट हुई शॉर्ट फिल्म “एक कहानी स्त्री की” रविवार शाम को “ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” के तीसरे दिन जे. पी. ऑडिटोरियम, खंदारी कैंपस, आगरा में 15 नवंबर 2024 को पोस्टर विमोचन के बाद 17 नवंबर 2024 स्क्रीनिंग किया गया और बेस्ट सोशल अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया, “एक कहानी स्त्री की” शॉर्ट फिल्म में आगरा शहर के कलाकारों ने बख़ूबी भूमिका निभाने पर भूरी भूरी प्रशंशा हुई, सम्मानित अवॉर्ड के समय प्रसिद्ध (गायक) शंकर साहने, (डायरेक्टर) सूरज तिवारी, (डांसर) रिषिका सिंह “इंडिया डांसिंग सुपरस्टार” आदि मौजूद रहे इस शॉर्ट फिल्म के निर्देशक एवं प्रोड्यूसर : पंकज शर्मा और लाइन प्रोड्यूसर : त्रिमोहन मिश्रा ने बताया कि शॉर्ट फिल्म आजकल हो रहे मासूम बच्चियों, बालिकाओं और महिलाओं के अपहरण, अत्याचार एवं बलात्कार की जागुरुकता को लेकर फिल्माई गई है और आगे भी निरंतर प्रयास में जुटे रहेंगे
फिल्म के लेखक : निखिल दत्त, डी.ओ.पी.: मनीष कुशवाह, कृष्णा कुशवाहा, एडिट : रोहित शाह, असिस्टेंट निर्देशक : निखिल दत्त, वॉइस आर्टिस्ट अभिनेता : दीपक शर्मा, कलाकार : अनुष्का शर्मा, अंशिका अग्रवाल, स्वेता सिंह, पंकज शर्मा, त्रिमोहन मिश्रा (ट्री मैन, आगरा), बॉबी देव, अमित शर्मा, प्रोडक्शन : पुष्पा देवी, अनुज अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल, दीपक देवसन, मेकअप आर्टिस्ट : कामिनी श्रीवास्तव, मुख्य अथिति : सावन चौहान, सूरज तिवारी, अमित तिवारी, अजय यादव और इंजी. विशाल यादव, पवन राजपूत का भी योगदान रहा।
रिपोर्ट- ओम प्रकाश गोयल मुख्य संपादक( ग्लोबल न्यूज 24×7)