अधिशासी अधिकारी ने पूर्व सभासद के खिलाफ कराई एफआईआर
सरकारी कामकाज में बाधा डालने और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का आरोप
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नगर पंचायत औरंगाबाद के अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने पूर्व सभासद रियाजउद्दीन कुरैशी के खिलाफ सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एफ आई आर दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर पड़ताल कर रही है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
थाने पर दी गई तहरीर में सेवा राम राजभर ने कहा है कि 3दिसंबर को शासन के निर्देशानुसार अवैध कब्जा हटवाया गया था और गाटा संख्या 1314 में नगर पंचायत मिल्कियत का बोर्ड लगाया गया था।जिसे रियाजउद्दीन कुरैशी पुत्र सईद कुरैशी निवासी अजीजाबाद ने उखाड़ फैंका और निरंतर नगर पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। कार्यालय में आकर गाली गलौज व धमकी दी जा रही है। जिससे सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की जा रही है । पुलिस ने 324,352,351तथा221 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है जांच पड़ताल जारी है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल