टी ई टी अनिवार्य करने से शिक्षकों में रोष
दिल्ली रैली को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक लखावटी इकाई की अहम बैठक गुरुवार को संविलियन विद्यालय औरंगाबाद में संपन्न हुई। बैठक में टी ई टी के विरोध में पांच दिसंबर को टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में नयी दिल्ली रामलीला मैदान में होने जा रही महारैली को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि वर्ष 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता पूर्णतया अनुचित और असंवैधानिक है क्योंकि 2011से पहले नियुक्त शिक्षकों को उस समय निर्धारित अहर्ता के आधार पर ही की गई थी। केंद्र सरकार को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर हस्तक्षेप करना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। टीईटी अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर पांच दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में महारैली आयोजित की जा रही है। बैठक में सभी साथी शिक्षक शिक्षिकाओं से महारैली में शामिल होने और अपनी आवाज बुलंद करने का आग्रह किया गया।

ब्लाक अध्यक्ष बाबूसिंह ने ब्लाक पदाधिकारियों को महारैली सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक में तेज प्रकाश शर्मा, अनुपम शर्मा पुष्पेन्द्र कुमार विनी कुमार कपिल देव नवीन कुमार साबिर खान पवन कुमार बंटी सिंह दिनेश शर्मा महेंद्र सैनी आदि तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






