किसान का बेटा बना श्रम प्रवर्तन अधिकारी किसान एकता संघ ने दी बधाई
ग्रेटर नोएडा : क्षेत्र के गाँव पतलाखेड़ा निवासी किसान महावीर सिंह भाटी के पुत्र मयंक कुमार भाटी ने यूपीएससी की और से श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 42 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में सातवीं रैंक प्राप्त करके अपनी सफलता का परचम लहराया है। शनिवार को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने मयंक के घर पहुँचकर उनको सम्मानित करके बधाई दी। इस दौरान किसान एकता संघ द्वारा एक युवा सामाजिक उत्थान सभा का भी आयोजन किया गया जिसका संचालन प्रदेश प्रवक्ता उम्मेद एडवोकेट ने किया जिसको संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा की मयंक ने परीक्षा में सफल होकर ने सिर्फ़ अपना बल्कि पूरे किसान परिवार का नाम रोशन किया है जिससे किसानों के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए आत्मबल मिलेगा! व एड़॰पवन पतलाखेड़ा ने कहाँ की मयंक भाटी के श्रम प्रवर्तन अधिकारी बनने से पूरे गाँव पतलाखेड़ा व छेत्र में एक ख़ुशी का माहौल बना हुआ है व किसान एकता संघ संगठन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे किसानों के बच्चों के साथ हमेशा खड़ा है और उन्हें हरसंभाव मदद दी जाएगी ।
इस मौक़े पर वनीश प्रधान,पप्पे नागर,एड़॰पवन पतलाखेड़ा,आज़ाद अधाना, जग्गा अधाना,महावीर भाटी,रवि भाटी,रणजीत पहलवान,अजीत भाटी, राकेश चौधरी, अकरम खान,सुमित खारी आदि मौजूद रहे,