खेरली भाव गांव स्थित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन
बिलासपुर: दनकौर क्षेत्र के खेरली भाव गांव स्थित अमीचंद सर्वोदय कान्वेंट स्कूल में नव-निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का शुभारम्भ जनकल्यान संवाद फाउंडेशन के डायरेक्टर डा नरेश बाना और कर्नल सिन्हा एवं गुरजिंदर विहार के निवासियों के द्वारा किया गया । इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक रामसिंह पाल और प्रबंधक राकेश कुमार ,वाईस प्रिंसिपल रोहित नागर एवं अध्यापक नाजिम खान ,प्रदीप कुमार, कृष्णबंसल एवं अध्यापिकाये अंजलि शर्मा ,मंजू शर्मा मिनाक्षी वर्मा और कई छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
सर्वप्रथम स्कूल की छात्राओं ने डॉ नरेश बाना एवं उनके साथियों का फूल माला पहनाकर , मॉक ड्रिल के द्वारा उनका स्वागत किया। डॉ नरेश बाना ने बताया की आधुनिक समय में विज्ञान के महत्त्व की महत्त्व पूर्ण भूमिका है विज्ञान के बिना आधुनिक जीवन की कल्पना करना असंभव है एवं स्कूल के छात्रों से प्रयोग शाला के उपकरणों के बारे में चर्चा की जनकल्यान संवाद फाउंडेशन के डायरेक्टर नरेश बाना ने छात्र एवं छात्राओं के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं,