दनकौर
प्राधिकरणों के खिलाफ किसान करेंगे गांव-गांव जन जागरण- पवन खटाना

ग्रेटर नोएडा: महापंचायत की तैयारी को लेकर जन जागरण अभियान को लेकर आज एक मीटिंग दनकौर कस्बे में वीरू नागर के आवास पर हुई मीटिंग की अध्यक्षता अर्जुन प्रधान व संचालन सुबे राम मास्टरजी ने किया पवन खटाना ने कहा कि दनकौर क्षेत्र के किसान पूरे विश्वास के साथ 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत में दनकौर से सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टरों गाड़ियों से महापंचायत में आएंगे और आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी,
इस मौके पर पवन खटाना रॉबिन नागर लाला यादव धर्मपाल स्वामी सुरेंद्र नागर अनित कसाना अजीत चाहत चंद्रपाल बाबूजी भगत सिंह प्रधान विनोद पंडित जी जगत प्रधान गुलाब चौधरी जोगिंदर तुगलपुर अजीत गैराठी इंद्रेश चेची पवन नागर नितिन भाटी कपिल तंवर संदीप खटाना बिरजू नीरज रनहेरा राजाराम अजब प्रधान आदि सैकड़ो किसान मौजूद है