78 वां स्वंतंत्रता दिवस पर सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाई स्कूल में फहराया गया झंडा
दनकौर:आज 78 वां स्वंतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाई स्कूल महार पड़ा दनकौर मे झंडा फहराया गया मुख्य अतिथि पंडित अजीत कुमार शर्मा ने झंडा फहराया प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने बताया कि जिला सेवा विभाग के सह जिला सेवा प्रमुख ज्ञान शुक्ला ने देश सेवा के बारे में बताया मनीष राजपूत मुख्य वक्ता ने वीर सपूतों को याद कर संघर्ष के बारे में बताया पूर्व छात्र परिषद के दनकौर इकाई के अध्यक्ष संदीप मांगलिक ने अपने जीवन की स्म्रतियाँ बताई कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल ने सभी को शुभाषीश दिया इस अवसर पर छात्राओं ने की, देश भक्ति गीत प्रस्तुतकिया,
कार्यक्रम का संचालन आचार्या दीदी कु वंशिका ने किया इस 78 बें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीजेपी के नगर संयोजक अतुल मित्तल , अजीत शर्मा, हरि प्रकाश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा ,ज्ञान प्रकाश शर्मा, कु भावना, कु सपना, विनीता , नीतू , कु वंशिका,ललन,ममता आदि कार्यक्रम में रहे वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ,