
औरंगाबाद (बुलंदशहर )आर के पब्लिक स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों को कर्तव्य निष्ठा और देशप्रेम की शपथ दिलाई गई। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक शाहिद अली ने ध्वजारोहण करके किया। ध्वज सलामी दी गई। राष्टृगान और वंदेमातरम गायन किया गया।बच्चों ने भारत माता की जय-जयकार करते हुए देशभक्ति नारे बुलंद किए।
प्रधानाचार्या उपासना शर्मा ने कर्तव्य परायणता का पाठ पढ़ाया। तथा देश निर्माण में सहायक बनने की अपील की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी विषयक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत गायन किया नृत्य और भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। तमाम अभिभावक गण मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल