दनकौर

78 वाँ स्वतंत्रता दिवस पर एस.डी.पी.जी.महाविद्यालय में हुआ ध्वजारोहण

दनकौर:  श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर,गौतम बुद्ध नगर में महाविद्यालय परिवार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया!

महाविद्यालय प्रांगण में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव  रजनीकांत अग्रवाल,  मनीष कुमार अग्रवाल ( कोषाध्यक्ष) मोहित कुमार गर्ग( उपाध्यक्ष) ,  सुशील कुमार मांगलिक (सदस्य ) सोनू वर्मा( सदस्य)  मनीष सिंघल और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

मंच का संचालन  अमित नागर  ने किया,  प्राचार्य डॉ . गिरीश कुमार वत्स  ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा कि यह पर्व देश के लिए बलिदानों का पर्व है , स्वतंत्रता के लिए अर्पित प्रत्येक बलिदान हर दिन और हर समय पूजनीय है । हिंदी प्रवक्ता एवं कला संकाय अध्यक्ष डॉ देवानंद सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज का दिन अपने आप में महत्वपूर्ण हैं क्योंकि आज के दिन ही 1857 से चली आ रही प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति के फलस्वरूप देश को स्वतंत्रता की प्राप्ति हुई । देश के आंदोलनकारियों में सरदार भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, सुखदेव,राजगुरु, गांधीजी आदि ने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी । प्रत्येक भारतवासी को देश के बलिदानियों पर गर्व करना चाहिए । इस अवसर पर डॉ सूर्य प्रताप राघव जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । महाविद्यालय के शिक्षक / शिक्षिका और स्वयंसेवकों द्वारा तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा का संदेश दिया ।

महाविद्यालय परिवार से श्रीमती शशि नागर, डॉ शिखा रानी, डॉ कोकिल अग्रवाल,डॉ संगीता रावल,डॉ प्रशांत कनौजिया,डॉ रेशा, डॉ अजमत आरा, डॉ नाज परवीन,  महिपाल सिंह, डॉ प्रीति रानी सेन,  इंद्रजीत सिंह, चंद्रेश कुमार विमला त्रिपाठी,  अजय कुमार ,  करण नागर,  पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवकों में ईशा, प्रदीप सुल्ताना का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा ,

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!