भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के देवीपुरा कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण
बुलंदशहर:आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला कार्यालय पर 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में सभी पदाधिकारीयों और सम्मानित सदस्यों ने ध्वजारोहण किया और भारत वर्ष को आजाद कराने में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और आवाहन किया कि सभी स्वतंत्रता दिवस को हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं। सभी ने भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद के जयकारे लगाये इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी,जिला प्रभारी पृथ्वीराज सिंह, मुकुल गोयल, सुंदर सिंह, यशपाल चौधरी, माजिद गाजी,दीपक चिराग, रईस अब्बासी, गगन गोयल, तुषार अग्रवाल, गुफरान गाजी, संजीव कुमार, लोकेश गर्ग,नीरज गोस्वामी, मुनेश कुमार, प्रदीप गिरी,आदि रहे।
रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक( ग्लोबल न्यूज 24×7)