बुलन्दशहर

आनलाइन हाजरी आदेश का विरोध में धरना प्रदर्शन जारी 

दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा खंड विकास अधिकारी लखावटी को

औरंगाबाद (बुलंदशहर )आन लाइन हाजिरी आदेश के खिलाफ आवाज उठा रहे ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारीयों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की। खंड विकास अधिकारी ने ज्ञापन शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

आन लाइन हाजिरी आदेश के खिलाफ ब्लाक मुख्यालय लखावटी पर धरना दे रहे ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारीयों ने शुक्रवार को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के नाम अपनी मांगों से संबंधित दस सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में आन लाइन हाजिरी लगाने के आदेश को अव्यवहारिक असंगत और भेदभावपूर्ण बताते हुए वापस लिए जाने, सिर्फ़ विभाग से संबंधित कार्य ही उनके माध्यम से पूरे कराने , वाहन भत्ता दिए जाने आदि दस मांगों को अविलंब पूरा करने का अनुरोध किया गया है। खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने उक्त ज्ञापन को स्वीकार कर शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

विदित हो कि उत्तरप्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी एक दिसंबर से ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और फिलहाल काली पट्टी बांध कर आन लाइन हाजिरी लगाने के आदेश के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं । हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनके साथ अन्याय किया जाता रहा तो वो इसे सहन नहीं करेंगे और केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों पर अमल करते हुए अपनी मांगों पर अडिग रहकर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

इस अवसर पर राजवीर सिंह सुमित प्रताप सिंह अंकित सैनी जयंत चौधरी अतुल कुमार गौरव कुमार विभोर मलिक आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!