बुलन्दशहर
स्वास्थ्य शिविर में हुई सैंकड़ों लोगों की मुफ्त चिकित्सा
जे पी हास्पिटल चिट्टा का स्वास्थ्य शिविर संपन्न

औरंगाबाद( बुलंदशहर )जे पी हास्पिटल (मैक्स)चिट्टा के स्वास्थ्य शिविर में सैंकड़ों लोगों ने मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया। चिकित्सकों की टीम ने मौके पर जांच पड़ताल कर आवश्यक दवाएं वितरित कीं।
बालका रोड़ स्थित प्रदीप कुमार लोधी एडवोकेट के कैंप कार्यालय पर जे पी हास्पिटल चिट्टा के सौजन्य से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों की शुगर ईसीजी ब्लडप्रेशर आदि की जांच कर आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवाएं वितरित कीं। शिविर में यूनिट हेड डॉ नितिन सूर्यान फीजिशियन डॉ शान, डॉ हिमालय डा अमित कुमार डॉ गजेंद्र आदि ने उपचार किया। स्टाफ नर्स रिचा ने सहयोग किया। प्रदीप कुमार लोधी गौरव लोधी पवन कुमार नितिन कुमार आदि ने शिविर व्यवस्था संभाली।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल