धमेड़ा पीएचसी पहुंची गेट्स इंस्टीट्यूट की टीम
स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सक की टीम से ली जानकारी
बुलंदशहर : अमेरिका की गेट्स इंस्टीट्यूट की प्रतिनिधि केट ग्राहम टीम ने बुलंदशहर पहुंच गई। टीम ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमेडा अड्डा का निरीक्षण किया। उसी दौरान स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग की लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
बुलंदशहर नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमेडा अड्डा का US, PSI इंडिया के हितेश साहनी सीओपी, समरेंद्र वहरा डिप्टी सीओपी, दिल्ली ऑफिस, अमित कुमार स्टेट हेड सहित इपशा सिंह सीनियर मेनेजर उत्तर प्रदेश ने भ्रमण कर स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी डा. रुपेश कुमार लोधी, महेश चंद्र फार्मासिस्ट, हेमलता स्टाफ नर्स, अनिल कुमार एल टी, स्पोर्ट स्टाफ आकाश, अलीम, अनिल से स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उसी दौरान मलिन बस्ती टांडा की एएनएम गीता तथा आशा ममता देवी के क्षेत्र का भ्रमण कर महिला आरोग्य समिति की बैठक में प्रतिभाग कर स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम पर चर्चा की। टीम ने उसी क्रम में निजी चिकित्सालय गर्ग हॉस्पिटल का भ्रमण कर परिवार नियोजन एवं मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम में आवश्यक सुधार हेतु चर्चा की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सीएमओ डा. विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शहरी स्वास्थ्य मिशन की मासिक समीक्षा बैठक में प्रतिभाग कर शहरी स्वास्थ्य की गतिविधिया, परिवार नियोजन एवं मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की, समीक्षा बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, डॉ एसके राय, डॉ रमित कुमार, डॉ सुरभित गुप्ता, डॉ. कमलेंद्र भारद्वाज, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र वर्मा, आतिफ अली, आलोक कुमार, हिमांशु सचदेवा PSI इंडिया से इंद्र भूषण श्रीवास्तव, विशाल सक्सेना आदि मौजूद रहे।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमेडा अड्डा का भ्रमण किया,भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी डॉक्टर रुपेश कुमार लोधी,महेश चंद्र फार्मासिस्ट, हेमलता स्टाफ नर्स,अनिल कुमार एल टी,स्पोर्ट स्टाफ आकाश, अलीम,अनिल से प्राप्त की