दनकौर
शैक्षणिक सम्मेलन में एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल ने उत्कृष्टता पुरुस्कार’ किया हासिल
दनकौर: 7 सितंबर को नोएडा के जागरण पब्लिक स्कूल में सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स एनसीआर पूर्व द्वारा “जादुई पिटारा और कौशल एक्सपो” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस शैक्षणिक सम्मेलन में एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल समेत 39 विद्यालयों ने भाग लिया। प्राचार्या गार्गी घोष ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय ने इस सम्मेलन में ‘कैटेगरी अ’ में भाग लिया और ‘उत्कृष्टता पुरुस्कार’ भी हासिल किया। जिसका पूरा श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत और लगन को जाता है।
इस सम्मेलन के माध्यम से बच्चों के कौशल को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है ।