गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को मिली भारतीय पुनर्वास परिषद की मान्यता

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग को क्लिनिकल साइकोलॉजी के क्षेत्र में स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद की मान्यता प्रदान की गई हैं। यह मान्यता अगले तीन सत्रों के लिए प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय क्लिनिकल साइकोलॉजी में बी एस सी एवं एम फिल प्रोग्राम का संचालन करेगा। पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी |
ज्ञात हो कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय क्लिनिकल साइकोलॉजी एवं पुनर्वास के क्षेत्र में विगत 12 वर्षों से अपनी सेवा दे रहा है और लोगों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं , बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय इकलौता ऐसा सरकारी संस्थान है जो इस तरह की शिक्षा एवं प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करता है। इस साल परिषद के द्वारा एक नए प्रोग्राम बी एस सी क्लिनिकल साइकोलॉजी की मान्यता देने से नए बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कैरियर बनाने में बहुत मदद मिलेगी। भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा प्रदान की गई इस मान्यता से विभाग के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल है। इस उपलब्धि के लिए विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आनन्द प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन एवं नेतृत्व का आभार प्रकट किया साथ ही स्कूल की अधिष्ठाता प्रो बंदना पांडे , विश्वविद्यालय प्रशासन एवं सभी सहकर्मी शिक्षकों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।