शिक्षण संस्थान

जी डी गोयंका स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस कार्निवल की धूम

ग्रेटर नोएडा :स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 22 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को सपनों की दुनिया का खूबसूरत एक अनोखे क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया | पूरे विद्यालय को रंग विरंगे गुब्बारों, क्रिसमस ट्री व घंटियों आदि से सजाकर क्रिसमस का अदभुत समां बाँधा गया | कार्निवल का विषय ‘सपनों की दुनिया’ था ।

इस कार्निवल का उद्देश्य विद्यार्थियों में सर्व धर्म संभाव की भावना का विकास करना, क्रिसमस का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाने के साथ-साथ छात्रों में व्यापार कौशल का विकास करना था |

इसमें विद्यालय की सभी कक्षाओं ने भाग लिया  विद्यार्थियों ने अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न खाद्य पदार्थों तथा खेलों के स्टाल लगाए | विद्यालय प्रांगण में बाहरी लोगों ने भी अपने उत्पादकों की दुकानें लगाईं | विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल जी ने विद्यालय के अध्यक्ष श्री दिनेश करनानी जी तथा निर्देशक श्री दीपक करनानी जी एवं स्कूल सदस्य कमेटी की संरक्षिका श्रीमती मैना देवी जी के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ करके कार्निवल का निरीक्षण भी किया तथा स्टाल पर जाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया | इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे बेबी शो, नृत्य, चित्रकला, टैलेंट शो, क्विज, तम्बोला आदि का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों, अभिभावकों तथा अतिथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया |

ऊँट की सवारी तथा विभिन्न प्रकार के झूलों का भरपूर आनंद लिया | बग्गी में सवार सांता क्लॉज़ ने आकर बच्चों को मिठाइयाँ बांटकर कार्यक्रम में धूम मचा दी | अंत में लकी ड्रा निकाल कर, लोगों को बहुमूल्य पुरस्कार वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया गया | विद्यालय की प्रधानाचार्या ने क्रिसमस की बधाई देते हुए सबको धन्यवाद दिया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!