
औरंगाबाद (बुलंदशहर )नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन-बसेरे का सोमवार को नायब तहसीलदार औरंगाबाद ललित नारायण प्रशांत ने औचक निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार ने व्यवस्था को ठीक करार दिया।
नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन-बसेरे के निरीक्षण पर पहुंचे नायब तहसीलदार को केयर टेकर लालसिंह मौजूद मिला। रैन बसेरे की व्यवस्था पर नायब तहसीलदार ने संतोष जताया,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






