पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मोत्सव पर सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुए कार्यक्रम

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी ने जीवन भर संघर्ष किया भैया बहिनों ने गीत प्रस्तुत किए और इस अवसर पर भाषण सुनाया श्रीमति विनीता ने गीत सुनाया कु भावना शर्मा ने भी पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी के बारे में जीवन परिचय सुनाया,
प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि एकात्ममानव बाद के संस्थापक शून्य से शिखर। के संचालक रहे पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी का जीवन संघर्षों से भरा हुआ था मथुरा ज़िले में फरह के पास नगला चन्द्र भान के रहने वाले थे आज वह गांव दीन दयाल धाम के नाम से प्रसिद्ध है इस अवसर पर कु वंशिका , श्रीमती नीतू सिंह , ललन कुमार, श्रीमती ममता , नरेंद्र कुमार शर्मा , कु सोनिया , कु चाहत भी रहे,