धूमधाम से निकाली माँ काली की शोभायात्रा
ग्रामीणों ने मां काली की शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्ष कर किया स्वागत
शिकारपुर: सोमवार को गांव खकूंडा परंपरागत मां काली की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने जगह-जगह मां काली की शोभायात्रा का पुष्प वर्षा करो स्वागत किया है। शोभायात्रा के दौरान ग्रामीण भक्ति संगीत पर झूमते नजर आए हैं।
शिकारपुर के गांव खकूंडा पंचम नवरात्र को मां काली की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित मां काली की शोभायात्रा का शुभारंभ बॉबी शर्मा व भाजपा नेता विनय पंडित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित पूजा अर्चना कर किया। आयोजित मेला में काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे हैं।कार्यक्रम अध्यक्ष बॉबी शर्मा ने बताया नवरात्र में पंचमी के दिन गांव में परंपरागत मां काली की शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। जिससे पूर्व में रामचरितमानस का भी पाठ कराया जाता है। गांव के युवाओं और बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर मेले का आयोजन किया जाता है। गांव में जगह-जगह ग्रामीणों ने मां काली की शोभायात्रा का स्वागत किया है। ग्रामीणों ने मां काली की पूजा अर्चना के बाद तलवार से फल और गोला भी कटवाया है। मां काली की शोभायात्रा के मेला में आस पास के गांव के युवाओं ने भी हिस्सा लिया है। शोभायात्रा में बज रहे भक्ति संगीत पर ग्रामीण युवा सहित बुजुर्ग झूम के नजर आए हैं। इस अवसर पर मनोज शर्मा, सतवीर शर्मा, मुकेश शर्मा, राकेश शर्मा, पपिल कुमार, सिंटू, मोनू रावत, उपेंद्र शर्मा, साहिल, जीतेन्द्र शर्मा, अमन, मूला, विवेक पंडित, हपुआ ठेकेदार, कुलदीप, सागर, आदि गौड़, आयुष तोमर, पवन रावत, सुनील चौधरी व नविन रावत आदि मौजूद रहे,
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा