बुलन्दशहर

ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्रामों में ग्राम पंचायत सचिवों ने चलाया सफाई अभियान

जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर चलाया गया गांव गांव सफाई अभियान

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ पीतम सिंह और अपर जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम आलमगीर पुर, अकबराबाद कूड़ा ,मुरसाना,किशनपुर कुतुब पुर अडौली तथा सन्नौट में ग्राम पंचायत सचिव राजवीर सिंह ने सफाई अभियान शुरू किया और सभी गांवों में दो अक्टूबर गांधी जयंती के मद्देनजर साफ सफाई कराई।

ग्राम पंचायत सचिव गौरव सैनी ने राजगढी,रजवाना,खनौदा,जिताका लौहरका आदि गांवों में सफाई कराई तथा स्कूली बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!