ग्रेटर नोएडा

जिम्मेदार कौन :सेक्टर डेल्टा टू में लगा गंदगी का अंबार – आलोक नागर

प्राधिकरण के अधिकारी बने गूंगे बहरे शिकायतों पर नहीं होती है कोई कार्यवाही

बीमारियों से पीड़ित नरक का जीवन जीने को मजबूर हैं सेक्टर वासी

ग्रेटर नोएडा:  सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया की सेक्टर डेल्टा 2 के अंदर सफाई की व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है प्राधिकरण के अधिकारी गूंगे बहरे हो चुके हैं अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से कर नहीं पा रहे हैं  संबंधित ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अगले दो-तीन दिन में व्यवस्था सुधर जानी चाहिए अन्यथा फिर शिकायत उच्च स्तर अधिकारियों से की जाएगी एक-एक हफ्ते तक झाड़ू नहीं लग रही है पत्तों की ढेरी नहीं उठ रही है गार्बेज प्रॉपर तरीके से नहीं उठ रही है कच्ची कॉलोनी जैसा हाल सेक्टर का हो रहा है सेक्टर की दुर्दशा बिल्कुल बेकार हो चुकी है क्योंकि ठेकेदार हो या सुपरवाइजर बिना कहे कोई काम करने के लिए तैयार नहीं है जिस काम को कहते हैं वह काम होता है और वह भी कई कई दिनों के बाद हो रहा है इसलिए अगले दो-तीन दिन का समय दिया जा रहा है नहीं तो फिर कार्रवाई की जाएगी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलन किया जाएगा ,

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!