बुलन्दशहर

अंतरमहाविद्मालय शूटिंग चैम्पियनशिप का हुआ भव्य समापन 

अमरसिंह महाविद्यालय चैंपियन 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अंतरमहाविद्मालय दो दिवसीय शूटिंग चैम्पियनशिप का बुधवार को अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी में भव्य समापन हुआ।ओवर आल पुरुष व महिला दोनों वर्गों में अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी प्रथम स्थान पर रहा।

समापन समारोह का शुभारंभ जीरो कूल शूटिंग अकादमी के कोच मनीष कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने अतिथियों का भाव भीना स्वागत सत्कार किया।

क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर भीष्म सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 43 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।10मीटर पिस्टल पुरुष वर्ग में रोहित चौधरी,मोनू कुमार द्वितीय तथा साहिल तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में वंशिका प्रथम,सफद चौहान द्वितीय तथा अक्षिता तृतीय स्थान पर रहे।10 मीटर एयर राइफल में हितेश धामा प्रथम , सालिमद्वितीय तथा आयुष राघव तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में प्रियांशी प्रथम वानी चौधरी द्वितीय तथा प्रकृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 25मीटर एअर पिस्टल में आकांक्षा खरी, मीनाक्षी पूनिया तथा अंचल विहान क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में तुषार दाहिया, विजय कुमार तौमर, आदित्य शर्मा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर राइफल सार्थक चौधरी अर्पित सिवाच,व्योम पाराशर तथा महिला वर्ग में दीपिका देशवाल ने बाजी मारी।

प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्रोफेसर हरेंद्र सिंह बीके प्रसाद निशा चौधरी आरके सिंह डा रामजी द्विवेदी देवी बाला पाठक नवीन कुमार पंकज कुमार डॉ दुष्यंत कुमार रानी तरुण कुमार दाहिया भूपेंद्र कुमार अभय श्रीवास्तव पुष्पेन्द्र मलिक अरुण कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!