बुलन्दशहर

उटरावली में हुआ जिंक ओ आर एस कार्नर का शुभारंभ 

भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान ने किया उद्घाटन 

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) डायरिया से बच्चों को मुक्त कराने के उद्देश्य से जनपद बुलंदशहर के ब्लाक मालागढ़ अंतर्गत ग्राम उटरावली में जागरण पहल और रैकेट इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उटरावली में जिंक ओ आर एस कार्नर का शुभारंभ हुआ। डायरिया नेट जीरो अभियान के अंतर्गत लगाये गये इस कार्नर का शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर एवं ग्राम प्रधान राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि डायरिया होने पर खनिज पदार्थ की कमी हो जाती है और निर्जलीकरण का खतरा उत्पन्न हो जाता है। इस स्थिति में ओ आर एस जीवन रक्षक की भूमिका अदा करता है और तरल पदार्थों की पूर्ति करता है । इस के उपयोग से शरीर में रोग प्रतिरोधक शक्ति का विकास होता है।

जिला समन्वयक मेंहदी रज़ा और ब्लॉक समन्वयक असलम रज़ा ने डायरिया के दौरान जिंक और ओ आर एस के उपयोग पर प्रकाश डाला। फार्मेसिस्ट अखिलेश ने ओ आर एस घोल बनाने की विधि बताई तथा बताया कि जरुरत मंदों को ओ आर एस व जिंक गोलियां मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा गौरी शंकर ने बताया कि डायरिया मामलों को शून्य पर लाना और बच्चों को स्वस्थ रखना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है ‌।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को डिटाल साबुन, ज़िंक की टैबलेट एवं ओ आर एस पैकेट वितरित किए गए।

ग्राम संगठन अध्यक्ष देवकी,ए एन एम पूर्णिमा आशा रजनी, रामश्री,बीना, कमलेश धनवंती मधुतौमर सर्वेश राघव पंचायत सहायक विजल,जी डी नीलम चौहान पूजा चौधरी आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!